कुमाऊं की सबसे बड़ी जेल में होगा ‘जेल प्रीमियर लीग’ का आयोजन, कैदियों की 8 टीमों में मुकाबला, इस दिन होगा फाइनल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सजा काट रहे बंदियों को लेकर जेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
प्रशासन ने बंदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिये कुमाऊं की सबसे बड़ी जेल हल्द्वानी में जेल प्रीमियर लीग का आयोजन कराने का फैसला लिया है।
आपको बता दें, हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य की पहल पर जेल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जेल में बंद कैदियों द्वारा 8 टीमें बनाई गई हैं। जिनमें खेलने वाले सभी कैदी शामिल हैं।
बता दें कि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन खेलों का आयोजन जेल परिसर में अक्सर होता है। जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में जीपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा।