ऋषभ पंत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, IPL में इस टीम को कर सकते हैं लीड

इंडियन टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

अगले आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पंत को शुरुआती कुछ मैचों के लिए टीम की कमान दी जा सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई है। उन्हें ठीक होने में वक्त लग सकता है। बता दें कि इंजरी के बाद श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज होने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं।

ऋषभ पंत पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसी को देखते हुए मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंचाइजी को अगले महीने शुरू हो रहे IPL टूर्नामेंट में ऋषभ पंत का नाम कप्तानी के लिए सुझाया है। जहां तक पंत के वनडे करियर की बात है तो उन्होंने अबतक 16 वनडे में 103.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.71 रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: