बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 338 रोनों के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी है।
उत्तराखंड के ऋषभ पंत को इस मैच में खेलने का मौका मिला है। वर्ल्ड कप में ऋषण पंत का ये डेब्यू मैच है। विजय शंकर की खराब फॉर्म की वजह से टीम प्रबंधन ने पंत को इस मैच में खिलाने का फैसला लिया। सिर्फ यही एक वजह नहीं है कि विजय शंकर खराब खेल रहे हैं और पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मौके दे दिया गया। पहाड़ का ये खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पंत में कई ऐसी खूबियां जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया है।
पंत को इस मैच में खिलाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि वो इससे पहले इंग्लैंड के मैदानों पर धमाकेदार खेल का मुजाहरा कर चुके हैं। पंत यहां की पिचों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज के मैच में हार्दिक पंड्या और पंत के रूप में टीम इंडिया के पास दो आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में आखिरी ओवरों में टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने के लिए ऋषभ पंत के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। पंत का आक्रामक अंदाज और बल्लेबाजी करते हुए उनका आत्मविश्वास अच्छे से अच्छे गेंदबाजों को दबाव में डाल देता है। IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने 16 मैचो में 37.53 की औसत से 488 रन ठोके थे। IPL में ऋषभ का उच्चतम स्कोर नाबाद 78 रन था। दिल्ली कैपिटल्स को कई मैचों में जीत दिलाने में ऋषभ ने अहम भूमिका निभाई थी।