रुद्रप्रयाग में पाए गए कोरोना के नए 16 मरीज, राज्य में 79,656 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बुधवार को प्रदेश में 515 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79,656 पहुंच गया है। जबकि 71,966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1320 लोगों की जान जा चुकी है।
जिलावार करोना बुलेटिन नीचे जानिए
अल्मोड़ा-04
बागेश्वर- 24
चमोली- 03
चंपावत- 07
देहरादून-171
हरिद्वार- 45
नैनीताल- 56
पौड़ी- 52
पिथौरागढ़- 48
रुद्रप्रयाग-16
टिहरी- 21
उधम सिंह नगर-18
उत्तरकाशी-23