उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, जल्द निपटारे का दिया आश्वासन
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत साल्ड न्याय पंचायत के ज्ञानजा और साल्ड गांव में लोगों से संवाद दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वरुणाघाटी की साल्ड न्याय पंचायत के लिए पंचकोसी यात्रा का पौराणिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने कहा कि उनकी पहले कोशिश ये रहेगी कि इस यात्रा ट्रैक को विकसित किया जाए, ताकि पर्यटन और स्वरोजगार की राह खुले।
इस दौरान विनीता रावत ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वो विकासखंड के सभी गांव-गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही हैं और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।
वहीं, ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के समाने अपनी समस्या रखीं। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत से क्षेत्र के लिए पम्पिंग योजना की मांग की। ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की समस्याओं का समाधान का जल्द किया जाएगा।