हरिद्वार: कुंभ को लेकर व्यापार मंडलों में आक्रोश, कहा- नहीं हुआ भव्य आयोजन तो करेंगे आत्महत्या
उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ को लेकर धर्मनगरी के दो व्यापार मंडल ने भव्य आयोजन कराने की मांग की है।
कुंभ मेला के भव्य आयोजन कराने की मांग मंडलों ने केंद्र और राज्य सरकार से की है। उनका कहना है कि अगर कुंभ का सूक्ष्म आयोजन किया गया तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होंगे। इतनी ही नहीं हरिद्वार के व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग भी सरकार से की गई है।
मीडिया से बातचीत में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा है कि कुंभ से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ मंदी से बेहाल व्यापारियों की उम्मीद भी जुड़ी है। सरकार पास से श्रद्धालुओं की एंट्री कर कुंभ को सूक्ष्म रूप में संपन्न कराने की तैयारी में है। यह आस्था के साथ खिलवाड़ और व्यापारिक हितों के साथ धोखा है।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आगे कहा कि सरकार कुंभ को भव्य और विस्तृत रूप से संपन्न कराए। मां गंगा की कृपा से कुंभ आने तक कोरोना खत्म हो जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज सिघल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर को 1300 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है। सिघल ने होटल आदि खुलवाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया। उन्होंने कश्मीर की तर्ज पर हरिद्वार के व्यापारियों को राहत पैकेज दिलाने की भी मांग की।