उत्तराखंड: मंत्री हरक सिंह रावत ने भी कोरोना से जीती ‘जंग’, लोगों से की ये खास अपील
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अब मंत्री अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
राहत की बात ये है कि इस वायरस को मात देने वालों की संख्या भी कई ज्यादा है। इनमें से एक राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत भी हैं। जो हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर आए हैं।
आपको बता दें, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत को दून अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हरक सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्हें सांस लेने की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, उन्होंने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने घर रवाना होने से पहले कहा कि देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज कोविड-19 की लड़ाई बेहतरीन ढंग से लड़ रहा है। पूरी डॉक्टरों की टीम भी बेहतरीन ढंग से मरीजों का इलाज कर रही है। मंत्री रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। सैनिटाइजर और मास्क का जरूर इस्तेमाल करें. क्योंकि, इस बीमारी से अगर बचना है तो इसके नियम जरूर फॉलो करने होंगे।