Bageshwarउत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बागेश्वर को दी बड़ी सौगात! कई बड़ी घोषणाएं भी कीं

बागेश्वर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 1 अरब 11 करोड़ 87 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकापर्ण और शिलान्यास किया।

सीएम ने 6 करोड़ रुपये की लागत से बने बीजेपी दफ्तार का शुभारंभ किया। मंडलसेरा में बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने नव निर्मित बीजेपी कार्यालय के 12 कमरों और दो बड़े हाल का निरीक्षण किया।

मत्स्य, लोनिवि विश्व बैंक, ग्राम्य विकास, लघु डाल, संस्कृति विभाग, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, पेयजल निगम, लोनिवि, पीएमजीएसवाइ, शिक्षा विभाग, सिचाई, ऊर्जा निगम की योजनाओं का सीएम शिलान्यास किया। 14 योजनाओं का लोकार्पण और 27 योजनाओं का सीएम शिलान्यास किया। इसमें कपकोट और बागेश्वर विधानसभा की योजनाएं शामिल हैं।

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई बड़े ऐलान भी किए। सीएम ने कहा कि 9 नवंबर को राज्य गठन की वर्षगांठ के मौके पर किसानों के लिए नई योजना लांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के लिए ब्याजमुक्त लोन और सौभाग्यवती योजना लागू की जाएगी। सीएम ने बताया कि सौभाग्यवती योजना के तहत पहली बार मां बनने पर जच्चा-बच्चा के लिए किट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये योजना सभी वर्गों की महिलाओं के लिए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *