उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। राज्य के रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में रुद्रप्रयाग जिले के 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 13 जनवरी की रात रुद्रप्रयाग से एक व्यक्ति को बेस अस्पताल लाया गया। उक्त व्यक्ति को बुखार, सांस लेने में दिक्कत और कफ की शिकायत थी।
कोरोना के लक्षण देखने पर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 जनवरी को आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बृहस्पतिवार रात लगभग ढाई बजे उसने दम तोड़ दिया।