Champawatउत्तराखंड

चंपावत में विकास कार्यों में आएगी तेजी! सीएम सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत मिली 4,5 करोड़ की राशि

चंपावत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में अब विकास कार्यों के रफ्तार में तेजी आने वाली है।

जिले में पहली बार संचालित की जा रही मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि आवंटित की गई है। योजना के तहत जिला प्रशासन की ओर से जिले के चयनित चंपावत और लोहाघाट ब्लॉकों के लिए 2.25-2.25 करोड़ की धनराशि मिली है।

इस योजना से जहां सीमांत क्षेत्र में स्वरोजगार और पर्यटन संबंधी गतिविधियों में तेजी आएगी। पलायन पर अंकुश लगने के साथ ही कोरोना महामारी की वजह से लौटे प्रवासियों को घर पर ही रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी। सीडीओ आरएस रावत के मुताबिक, सीएमबीएडीपी योजना के तहत जिले से 5.71 करोड़ की कार्ययोजना में चंपावत ब्लॉक में 39 और लोहाघाट ब्लाक में 27 योजनाएं प्रस्तावित की गई थी।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत चंपावत ब्लॉक में 39 कार्यों के लिए 294.05 लाख रुपये और लोहाघाट विकासखंड में 27 योजनाओं के लिए 277.50 लाख रुपये का आगणन तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। इसके लिए दोनों ब्लॉकों के लिए 4.5 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जिला विकास अधिकारी एसके पंत ने बताया कि जल्दी ही कार्ययोजना के तहत विकास कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *