बड़ी खबर: अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें उत्तराखंड में क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद
कोरोना महामारी के बीच अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। जिसके तहत कई सेवाएं बहाल की गई है, तो कईयों पर अभी भी रोक जारी है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी ये दिशा निर्देश 30 सितंबर तक प्रभावी होंगे। इस गाइडलाइन की सबसे बड़ी बात ये है कि सरकार द्वारा देशभर में मेट्रो सेवाओं को बहाल करने को हरी झंडी मिल चुकी है। यानी अब 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो ट्रेनें चलने लगेंगी।
गृह मंत्रालय और केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय व रेल मंत्रालय के बीच चर्चा के बाद चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल होंगी। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं बंद हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई ये गाइडलाइन उत्तराखंड में भी लागू होंगी। आइए आपको बताते हैं कि इस गाइडलाइन के बाद क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
ये सब खुल जाएगा
7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को गाइलाइंस के साथ मंजूरी
21 सितंबर से सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनैतिक कार्यक्रम 100 लोगों तक के साथ किए जा सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य
21 सितंबर से ओपन एयर थिअटर को अनुमति
21 सितंबर से 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल खोलने की इजाजत
21 सितंबर से टीचर्स से सलाह लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र वॉलंटिअरी बेसिस पर स्कूल जा सकेंगे (कंटेनमेंट जोन के बाहर)
21 सितंबर से टेक्निकल और प्रफेशनल प्रोग्राम्स (जिनमें लैब या प्रैक्टिकल की जरूरत है) वाले पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स और पीएचडी के स्टूडेंट्ट के लिए उच्च शिक्षा संस्थान खोले जा सकेंगे
ये सब अभी बंद रहेंगे
कंटेनमेंट जोन्स में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी
सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क
स्वीमिंग पूल जैसी जगहें