डीजल में घपला! 37,317 लीटर तेल डकार गए कुमाऊं के 7 डिपो, प्रबंधन ने जांच के दिए आदेश
उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल रीजन डीजल घपला सामने आया है। जिसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा सभी डिपो से डीजल की मात्रा और अंतर की रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब 26 लाख रुपए से अधिक का डीजल गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं के सात डिपो में छूट के बावजूद 37,317 लीटर तेल का हिसाब नहीं मिल रहा है। जिसका
संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने न सिर्फ जांच के आदेश दे दिए हैं। बल्कि सात दिन के भीतर सभी डिपो से डीजल की मात्रा और अंतर की रिपोर्ट भी मांगी है।