टिहरी के इस गांव में गुलदार का आतंक, डर के साए में जी रहे इलाके के लोग, वन विभाग से की ये अपील
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला टिहरी जिले का है।
जहां जाखणीधार प्रखंड के मोली ग्रामसभा के जीता गांव में पिछले पांच-छह दिनों से गुलदार का आतंक बना है, जिस कारण ग्रामीण दशहत में हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रविवार शाम गुलदार क्षेपं सदस्य नाजीमा के आंगन में आ धमका।
गनीमत ये रही की उस समय कोई आंगन में मौजूद नहीं था। ग्रामीणों का कहना है पिछले कुछ दिनों से गुलदार बस्ती के आसपास देखा जा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों का इधर-उधर जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि एक पिंजरा लगाकर वो गुलदार को काबू में करे।