अल्मोड़ा: ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में ‘गड़बड़झाला’, प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो हो जाएगा बड़ा खेल!
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया में गंभीर आरोप लगे हैं।
ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में ये मुद्दा उठा। संगठन के मुताबिक, गांव के सैकड़ों परिवारों की प्रविष्टियों में अनियमितताएं बरती गई हैं। आरोप है कि ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में गरीब को अमीर और अमीर को गरीब दर्शाया गया है। इसके अलावा कई परिवारों के सदस्यों के इस रजिस्टर में नाम गलत दर्ज किए गए हैं।
ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर के सदस्यों ने हुकुम सिंह बोरा स्मारक में आयोजित बैठख में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने शासन को चेतावनी दी कि अगर ग्राम प्रधानों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही की वजह से ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन प्रविष्टियों में अनियमितताएं बरती जा ही हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी वाला दिखाया जा रहा है। वहीं, कई नौकरी पेशा लोगों को बेरोजगार दिखाया गया है।
महासचिव कैलाश जोशी ने कहा कि राशन कार्ड के सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म किया जाए और ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित सोशल ऑडिट को कोरोना के खतरे को देखते हुए जल्द स्थगित किया जाए।