उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा AAP का कुनबा, पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों लोग, पार्टी जनता से कर ही ये वादा
अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही प्रदेश में पार्टी ने ऐड़ी चोटी का दम लगाना शुरू कर दिया है।
ऐसा नहीं है कि लोग आम आदमी पार्टी को पसंद नहीं कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लगातार पहाड़ी लोग आप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने पौड़ी गढ़वाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली से पहुंचे विधायक प्रवीण कुमार एवं आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में ये लोग आप में शामिल हुए।
इस दौरान दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनते ही सबसे पहले राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी सरकार में आते ही उत्तराखंड में बिजली एवं पानी मुफ्त करेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिकों का निर्माण होगा। साथ ही उत्तराखंड में शानदार स्कूल बनाकर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि आप युवाओं और आम जनता की पार्टी है। पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर नौजवान पीढ़ी आगे आ रही है।