हरिद्वार: कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने का नया तरीका, अब मुखबिर बनने वालों के मिलेंगे एक लाख रुपये!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक अब मुखबिर बनने वालों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
जी हां मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार शंभू कुमार झा ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है ,जिस तरह से लगातार कन्या भ्रूण हत्या हो रही है यह चिंता का विषय है।
इसके लिए हमने एक नई टीम गठित की है जो मुखबिर के माध्यम से हमें सूचना देगी और उसको किस्तों के माद्यम से राशि दी जायगी गर्भवती महिला सहित भाई हो या परिवार का अन्य कोई भी व्यक्ति सबको इसका इनाम भी दिया जाएगा और जो महिला गर्भवती महिला होगी अगर वह भी सूचना देती है तो उसको भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके साथ ही जितने भी अल्ट्रासाउंड सेन्टर है उनकी अल्ट्रासाउंड मशीन और सेंटरो पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसके लिए हमने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आशाओं को भी निर्देशित किया हुआ है। किसी भी सूरत में कन्या भूर्णय हत्या पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायगी।