रामनगर: फीस मांगने पर अभिभावकों ने काटा बवाल! स्कूल में घुसकर शिक्षकों को पीटा
रामनगर के दयानंद बाल मंदिर स्कूल द्वारा फीस मांगने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल की ओर से फीस मांगी गई थी। इस दौरान स्कूल की एक शिक्षिका से अभिभावकों की बहस हो गई। इस दौरान मामला इतना बढ़ा कि एक अभिभावक महिला ने शिक्षिका की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ये महिला अभिभावक अपने बच्चे की परीक्षा कॉपी जमा करने के लिए स्कूल मैं गई थी।
दयानंद बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल हरि चंद शर्मा ने बताया कि अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद बच्चों की कॉपियां जमा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक महिला अभिभावक ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया और दो शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की।
पीड़ित अध्यापिका ने कहा कि महिला अभिभावक ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया। गाली-गलौज करते हुए उसने दो अध्यापिकाओं के साथ हाथापाई कर मारपीट शुरू कर दी। प्रधानाचार्य द्वारा समझाने के बाद उसने कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधक से बातचीत कर कार्रवाई की मांग की गई है।