पिथौरागढ़: प्रधान मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा! यू-ट्यूब से सीखा बंदूक चलाना फिर उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए ग्राम प्रधान की हत्या मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पिथौगढ़ के माछीखेत गांव में जिस युवक ने ग्राम प्रधान को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था उसने गोली चलाना कहीं और से नहीं बल्कि सोशल प्लेटफॉर्म यूट्यूब से सीखा था। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस बंदूक से घटना को अंजाम दिया था वो बंदूक भी चोरी की निकली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी नीरज को ग्राम प्रधान ने घर में माता-पिता से मारपीट करने पर खूब डांटा था। ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान की डांट के बाद आरोपी नीरज का व्यवहार उसके प्रति काफी अभद्र और चिड़चिड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा ग्राम प्रधान को मारने का एक कारण ये भी था।
दरअसल हुआ यूं कि शनिवार रात को माछीखेत के बानड़ी तोक निवासी ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह रात करीब 9:30 बजे जब लघु शंका के लिए घर से बाहर आए तो गांव के नीरज सिंह उर्फ नीरू ने उसे इसी दौरान गोली मार दी थी। गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर आए तो पुष्कर खून से लथपथ आंगन में पड़े मिला और आरोपी फरार हो गया।
घटना को अंजाम देने के बाद युवक नागीमल मंदिर परिसर के शौचालय में छिप गया। इस बात का पता चलते ही लोगों ने मंदिर परिसर के उस शौचालय में कुंड़ी लगा दी जिस कारण आरोपी भाग नहीं सका। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौते पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंदूक चलाना भी यू-ट्यूब से देखकर सीखा था। आरोपी ने बताया कि उसका प्लान प्रधान के बेटे को भी मारने का था।