चंपावत पुलिस और एसओजी की टीम ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी तस्कर चरस को मोटरसाइकिल की टंकी में छिपा कर ले जा रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एसओजी और पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल्थी में लाधिया नदी पर बने अस्थाई पुल पर संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार शाहरुख अली पुत्र कौसर अली निवासी गोटिया वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा, जिला उधम सिंह नगर को रोका गया और उसकी तलाशी लगी गई तो उसकी मोटरसाइकिल की टंकी में रखी चरस बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इस चरस को सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मोइटरसाइकिल की तेल की टंकी को दो हिस्सों में बांट रखा था और एक में चरस भर कर ले जा रहा था। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।

