चमोली: राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में छात्र-टीचर की कोरोना रिपोर्ट निकली पॉजिटिव, प्रबंधन में मचा हड़कंप!
उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जब से स्कूल कॉलेज खुले हैं तब से कोरोना को लेकर खतरा और बढ़ गया है।
हाल ही में चमोली जिले के जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज में एक टीचर और छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था।
सैम्पलिंग के बाद अब धीरे-धीरे सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। जोशीमठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर की माने तो 21 नवंबर को विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों की सैम्पलिंग करवाई गई थी, जिसमें आज एक छात्र और अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने आगे बताया कि दोनों को तत्काल घर भेजते हुए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।