उत्तराखंड के नैनीताल में एक दिन में गुलदार और बाघ के हमले की हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना रामनगर के ढिकुली की है वहीं दूसरी अमपोखरा रेंज के पटरानी गांव की है। एक ओर ढिकुली में जहां गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वहीं, दूसरी ओर शौच करने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव वालों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। विभागीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फॉरेस्टर जगदीश चौबे ने बताया कि गुलदार और बाघ घनी आबादी का रुख न करें, इसके लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे इस तरह की घटनाएं भविष्य में घटित ना हों।