गंगा को स्वच्छ करने के लिए उत्तरकाशी के युवाओं की शानदार पहल! पूरे पहाड़ में हो रही तारीफ
उत्तरकाशी के युवाओं ने गांगा को स्वच्छ करने के लिए जो कदम उठाया उसकी पूरे पहाड़ में तारीफ हो रही है।
उत्तरकाशी के युवाओं ने गंगा किनारे बसे 18 गांव के घाटों को स्वच्छ और साफ बनाने का लक्ष्य के तहत काम कर रहे हैं। इस अभियान के तहत नमामि गंगे समेत नेहरू युवा केंद्र और कर्तव्य फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने जिला मुख्यालय के केदार घाट पर गंगा की सफाई की। युवाओं ने इस दौरान गंगा में फेंके कपड़ों और गंदगी को बाहर निकाला। अभियान के दौरान युवाओं ने केदार घाट से तिलोथ पुल तक के क्षेत्र में गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
नमामि गंगे और नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी तनुजा रावत ने बताया कि गंगा महोत्सव के तहत 18 गांव को गंगा स्वच्छता से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर युवा मिलकर गंगा घाटों ओर स्वच्छ्ता अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को गंगा स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करेंगे। इस अभियान से और युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।