रुद्रप्रयाग: ट्रैफिक रूल को लेकर लोगों को किया गया जागरुक
रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने ट्रैफिक रूल को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया।
इस दौरान लोगों को सुरक्षित यातायात और कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने मुख्य बाजार में वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। पुलिस ने सुरक्षित यातायात को लेकर स्लोगन और रोड साइन वाले पंपलेट भी बांटे। साथ ही पब्लिक-पुलिस चौपाल आयोजित की गई। केदारघाटी में गुप्तकाशी थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों, दुकानदारों, वाहन चालकों और आमजन के साथ संवाद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को कोविड-19 को लेकर भी लोगों को जागरुक किया।