उत्तराखंड: दर्शन के बाद अब वीरेंद्र की लगी लौटरी, IPL टीम बनाकर एक झटके में जीते एक करोड़ रुपये

लॉकडाउन में उत्तराखंड की अलग ही पहचान बन रही है। इसकी वजह आईपीएल भी है।

जी हां आईपीएल को लेकर उत्तराखंड के होनहार युवा एक टीम बनाते हैं और एक झटके में लाखों करोड़ों रुपये जीत जाते हैं। इस बार खबर बागेश्वर से है। जहां के वीरेंद्र सिंह ने आईपीएल टीम बनाई और एक करोड़ो रुपये जीत लिए। वीरेंद्र ने बताया कि गैरसैंण के दर्शन ने माय इलेवन सर्किल पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते थे। इससे प्रेरित होकर उसने भी इस एप पर टीम बनाई।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने इतनी बड़ी रकम जीती हो। इससे पहले चमोली के दर्शन ने भी एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वहीं पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मुकेश ने भी 4 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक आई फोन जीता है।

आपको बता दें, सरना गांव निवासी वीरेंद्र सिंह नेगी दिल्ली के एक होटल में काम करता है। बीते रविवार को उसने माय इलेवन सर्किल के मेगा कांटेस्ट में 100 रुपये की एंट्री जमा कर टीम बनाई। इस प्रतियोगिता में एक करोड़ 70 लाख प्रतिभागियों में वह पहले स्थान पर रहा और एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम कर ली।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: