उत्तराखंड के सीएम सिंह धामी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को मुजफ्फरनगर में अर्पित की श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को मुजफ्फरनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भारी भीड़ देखी गई। सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनहोंने आगे कहा, पृथक राज्य उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे, जिनके कठोर संघर्ष एवं शहादत के परिणामस्वरूप ही हमें उत्तराखण्ड राज्य प्राप्त हुआ। हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरुप उत्तराखण्ड के विकास हेतु सतत क्रियाशील है।