देहरादून: कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर आज की गुड न्यूज

कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है।

प्रदेश में किलर वायरस से 15 दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक दौरान एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 96820 हो गई है। इसमें 93061 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 7052 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 15 दिनों के बाद प्रदेश में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे पहले 29 जनवरी को प्रदेश में एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई थी।

देहरादून जिले में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 12, हरिद्वार में नौ, ऊधमसिंह नगर में छह और चंपावत जिले में एक कोरोना मरीज मिला है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। फिलहाल 687 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। बीमारी से रिकवरी रेट 96.12 फीसदी है। कोविड टीकाकरण में उत्तराखंड का देश में छठा नंबर है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: