उत्तराखंड: हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

हरिद्वार कुंभ के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बड़ा बयान दिया है। मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज इस संबध में बयान जारी करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कुंभ को लेकर तमाम व्यवस्था है चाक चौबंद की जा रही है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से हो या फिर माननीय कोर्ट की ओर से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन कराया जाएगा।

साथ ही कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सभी नियमों का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि आज कुंभ का नोटिफिकेशन हो जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: