हरिद्वार: लड़की ने सोशल मीडिया पर संत से दोस्ती की, किया वीडियो कॉल, अश्लील वीडियो बना अब कर रही ब्लैकमेल
हरिद्वार में सोशल मीडिया पर संत से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
संत ने खुद इसकी शिकायत पुलिस में की है। दरअसल एक महिला ने धर्मनगरी में एक संत से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद उन्हें अपनी परेशानी बताने के लिए वीडियो कॉल किया। इस दौरान लड़की ने कपड़े बदलते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। उसके बाद संत को ब्लैकमेल करते हुए 21 हजार 500 रुपए की मांग की। डिमांड पूरी नहीं करने पर फेक केस में फंसाने की धमकी भी दी।
घटना के बाद संत ने खुद पुलिस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान ये भी पता कि महिला के साथ एक और व्यक्ति भी है.। दोनों आरोपियों के नंबर पुलिस को मिल गया है। पुलिस दोनों नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस दावा है कि जल्द ही दोनों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।