पौड़ी: एनएच-58 पर 4 से 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, मची अफरा तफरी

पौड़ी गढ़वाल में एनएच-58 पर स्वीत बैंड के पास 4 से 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक का आगे का हिस्सा किसी वजह से अलग हो गया। यही वजह है कि गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पहाड़ी रास्ता होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कि इस दौरान एक ट्रक चालक को हल्की चोट आई। बेस अस्पताल में इलाज के बाद ड्राइवर को छुट्टी दे दी गई।

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिसने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे में सिर्फ एक ट्रक ड्राइवर को चोट आई थी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे जाम हो गया। कुछ देर बाद जाम को खोला जा सका।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: