उत्तराखंड: इस इलाके में घूम रहा है ‘आदमखोर’, रहें सावधान!

उधम सिंह नगर के खटीमा में गुलदार की खबर से आहट से लोग दहशत में हैं। शाम ढहते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं।

नेपाल सीमा से सटे आबादी इलाके में गुलदार की मूवमेंट की सूचना से स्थानीय लोग काफी डरे हैं। स्थानीय लोगों ने जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है। साथ ही वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को शाम होने के बाद रात्रि में घरों से ना निकलने और छोटे बच्चों को घरों के आंगन में अकेले ना खेलने की सलाह दी है।

तराई क्षेत्र में विगत कुछ समय से जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सीमा से सटे आबादी क्षेत्रों में गुलदार देखा गया था। बीते रोज खटीमा के नेपाल सीमा से सटे आबादी क्षेत्रों में गुलदार के मूवमेंट की जानकारी से ग्रामीणों में दहशत हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: