IndiaNewsउत्तर प्रदेश

दिल्ली में हुए दंगों को लेकर राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने क्या मांग की?

दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 तक पहुंच गई है। जबकि 200 घायलों का इलाज चल रहा है। दंगे के दो दिनों के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

जिंदगी पटरी पर लौट रही है, लेकिन दंगे पर सियासत जोरों पर है। विपक्ष दंगे के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रहा है, वहीं सरकार विपक्ष के नेताओं के भड़काऊ भाषण को दंगे की असल वजह बता रही। इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती में दिल्ली में हुए दंगों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है। मायावती ने चिट्ठी के जरिये केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

उन्होंने लिखा है कि इस दंगे की सरकार की विफलता है। बीजेपी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाने में विफल रही। मायावती ने दिल्ली पुलिस को की लापरवाही को भी दंगे की वजह बताया। मायावती ने पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। मायावती ने पत्र में राष्ट्रपति को आगे लिखा कि दंगा पीड़ितों की सहायता को लेकर केंद्र सरकार को निर्देशित करें ताकि दंगा पीडि़तों को दर-दर भटकने की नौबत न आए। वो लोग बेहद परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *