बकरीद पर योगी सरकार का ‘फरमान’, नहीं माने तो होगी जेल!
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद को लेकर मुस्लिम सुमादय को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं। आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बकरीद का त्योहार इस बार सावन के आखिरी सोमवार यानी 12 अगस्त को पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने खास तौर पर प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने कुर्बानी को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं।
सरकार के आदेश के मुताबिक, कहीं पर भी जानवर खुले में न काटे जाएं। आदेश में ये भी कहा गया है कि जो जानवर प्रतिबंधित हैं, उन्हें न काटा जाए। अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ जिलों में पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की और कहा कि बकरीद के दिन जानवर को 12 बजे के बाद काटें तो ज्यादा अच्छा है। पुलिस ने कहा कि कांवड़िये मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे, इसलिए सभी धर्मों का आदर करते हुए बकरीद पर दोपहर बाद कुर्बानी करने की अपील की गई।