उत्तर प्रदेश

यूपी: कमसार में जगी शिक्षा की नई अलख, अब होनहार हासिल कर सकेंगे फ्री उच्च शिक्षा, ‘उम्मीद’ लगाएगा नैया पार!

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील के उसिया गांव में ‘उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का मकसद छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ के अध्यक्ष नवाज शरीफ द्वारा फीता काटकर किया गया। गांव के प्रबुद्ध जनों के द्वारा सभी अतिथियों और मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परवेज खान ने मुख्य अतिथि उम्मीद संस्था के अध्यक्ष नवाज शरीफ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए ‘उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट‘ के चेयरमैन नवाज शरीफ ने कहा कि हमारे संस्थान का मकसद होनहार छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए मदद करना है। हम गाजीपुर के इस इलाके (कमसार) से करीब 200 बच्चों को गोद लेने की योजना बना रहे हैं। जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो संस्था के कुछ नियमावली के तहत हम उन्हें बेहतर कॉलेज में दाखिला करने के साथ ही उनकी कॉलेज की फीस भी अदा करेंगे।

नवाज शरीफ ने कहा कि हमारा मकसद है किसी भी होनहार बच्चे की पढ़ाई आर्थिक मजबूरी के चलते बाधित न हो। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्र के होनहार छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा देते हुए उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों और उसके नियमावली को भी विस्तार पूर्वक समझा।

‘उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ क्या करता है?

‘उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ एक ऐसी संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसका मेन ऑफिस चंडी व्यापार भवन, एग्जीबिशन रोड, पटना में है। यह संस्थान उन बच्चों की पढ़ाई में मदद करती है जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा की ओर जाना चाहते हैं। संस्था का दावा है कि आर्थिक रूप से कमजोर जो बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, उनकी फीस वह भरेगी। पढ़ाई करने वाले छात्रों को सिर्फ हॉस्टल में रहने और खाने का खर्च उठाना होगा। जो बच्चे इस संस्था की मदद चाहते हैं वह संस्था के फोन नंबर +917564800700 और ईमेल ummeededucationaltrust@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। दिए गए ईमेल और फोन नंबर पर पूरी जानकारी ली जा सकती है।  

उसिया गांव में आयोजित कार्यक्रम का संचालन आसिफ गाजीपुरी ने किया एवं अध्यक्षता हाजी अबरार खान ने किया। इस मौके पर फ़ज़ल खान, मेराज अहमद, सरताज खान, नुरुलहोदा खान, परवेज खान, इंतखाब खान, इमरान खान, बाबर कुरेशी, मोहम्मद नेशार, शाहबाज खान, हाफिज अली अकबर, मास्टर आरिफ खान, मास्टर मोहसिन खान, मुस्लिम रजा खान, कौसर खान के अलावा भारी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहे।

(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए गाजीपुर से इजहार खान की रिपोर्ट)

newsnukkad

Recent Posts

गाजीपुर: खजुरी पंचायत भवन बना शोपीस! ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के खजुरी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च…

1 day ago

UP: गाजीपुर के पचौरी गांव में नाला निर्माण में धांधली, बिना काम कराए निकाले लाखों रुपये

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा…

1 day ago

‘प्रचार से नहीं होता विकास’, गाजीपुर में BJP सरकार पर बरसे TMC नेता मुख्तार अहमद

झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उत्तर प्रदेश…

2 weeks ago

अमेरिकी टैरिफ से भारत के ज्वेलरी-कपड़ा इंडस्ट्री में भय, संकट में गुजरात का रोजगार!

US tariff impact: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बाद गुजरात के उद्योग, ज्वैलरी और…

2 weeks ago

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द होगी शुरू, रेलवे ने की तैयारी, 1200 HP और अनूठी खासियत

Hydrogen Train: भारतीय रेलवे ने ‘ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ा और अहम कदम बढ़ाया…

2 weeks ago

गाजीपुर: देवैथा गांव के सलमान खान की कप्तानी में यूपी बना अंडर-19 फुटबॉल चैंपियन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट…

3 weeks ago

This website uses cookies.