जेल में बंद BSP के रेप के आरोपी सांसद अतुल राय की संसद की सदस्यता रद्द होगी?
उत्तर प्रदेश के घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय लोकसभा चुनाव के बाद भी सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा संसद की सदस्यता को लेकर है।
मोदी की सुनामी में भी घोसी से चुनाव जीतने वाले बीएसपी के सांसद अतुल राय ने अब तक संसद के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या उनकी संसद की सदस्यता रद्द हो जाएगी? लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी की एक छात्रा ने अतुल राय पर आरोप लगाया था कि अतुल राय ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के एक थाने में छात्रा के केस दर्ज कराने के बाद अतुल राय फरार हो गए थे। किसी तरह से उन्होंने नामांकन दाखिल किया था।
चुनाव के नतीजों को देखकर हर कोई चौंक गया था। क्योंकि अतुल राय ने एक लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया था। नतीजे आने के बाद भी वो सामने नहीं आए। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वो जमानत के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों ही जगहों से उन्हें राहत नहीं मिली थी। जब कुर्की का आदेश हुआ तो उन्होंने कोर्ट में मजबूर होकर सरेंडर किया था।
कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अतुल राय को वाराणसी के चौकाघाट जेल में रखा गया है। जेल में बंद अतुल राय ने जब संसद के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी तो कोर्ट ने मना कर दिया। कानून के जानकारों का कहना है कि चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार के लिए संसद की सदस्यता के रूप में शपथ लेने की कोई समयसीमा नहीं होती। वो कभी भी सदस्यता की शपथ ले सकता है।
अतुल राय की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती। उनकी सदस्यता पर कुंडली मारे दूसरा मामला भी तैयार है। दरअसल नामांकन के दौरान अतुल राय ने चुनाव आयोग को अपने हलफनामें जानकारी दी थी कि उनके ऊपर सिर्फ 13 मुकदमें दर्ज हैं। बीजेपी उम्मीदवार की आपत्ति पर जब चुनाव आयोग ने इसकी जांच कराई, तो पता चला कि अतुल राय के खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे लेकर अब उनके खिलाफ मऊ में केस दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व सांसद हरिनारायण ने तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है और मांग की है कि अतुल राय की सदस्यता रद्द की जाए। ऐसे में अतुल राय की सदस्यता कितने दिनों तक बची रहेगी ये कह पाना बेहद मुश्किल है।