Chamoli

चमोली: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में डीएम स्वाति एस भदौरिया, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश

चमोली के घाट ब्लॉक के रामणी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कामों में भारी वित्तीय अनियमितताएं सामने आए आई हैं।

इस मामले में डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया ने सख्त रुख अख्तियार किया है। डीएम ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार और ग्राम प्रधान सुलोचना देवी के खिलाफ 3 दिन के भीतर सरकारी धन के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

खबरों के अनुसार, रामणी गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता बलवंत सिंह ने ग्राम पंचायत रामणी में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के संबंध में एक शिकायत पत्र डीएम को दिया था। मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम को तत्काल जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। एसडीएम चमोली के माध्यम से नायब तहसीलदार घाट से मामले की जांच कराई गई। जांच में वित्तीय अनियमितताएं की बात सामने आई है। यह मामला परियोजना प्रबंधक स्वजल चमोली गोपेश्वर द्वारा ग्राम सभा रामणी के 138 लाभार्थियों को राशि वितरित करने से जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *