उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Almora Road Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लमगड़ा से पिथौरागढ़ रोड पर सांगड़ साहू और डुबरौली गांवों के बीच एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह कार बीरी रात खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही थी। बारिश के बीच कार खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद अल्मोड़ा पुलिस पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रात और बारिश होने की वजहसे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं। कड़ी मशक्कत के बाद तीन घायलों (जिसमें 2 युवकों और 1 बच्चें) को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, 1 महिला और 1 युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में से 1 युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बात की आशंका जताई गई है कि रोड धंसने की वजह से यह हादसा हुआ।
हादसे में ये लोग हुए हैं घायल
- आशीष कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र रविन्द्र कुमार ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़।
- आरुष कुमार उम्र-7 वर्ष पुत्र रवि लाल निवासी वार्ड न0 06 कुमौड़ पिथौरागढ़।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
- ड्राइवर- प्रेम कुमार उम्र- 35 वर्ष पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम डोबरा पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़।
- सुनीता देवी उम्र-33 वर्ष पत्नी रवि लाल निवासी वार्ड न0 06 कुमौड़ पिथौरागढ़।
- रजनी 23 वर्ष पुत्री रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़।