Uttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी से दुखद खबर! कोरोना संक्रमित व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। हर दिन सैकड़ों संक्रमित सामने आ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है।

उत्तरकाशी से दुखद खबर है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तरकाशी के रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मौत के साथ ही जिल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। फिलहाल जिले में कोरोना के 300 मामले सक्रिय हैं।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसडी सकलानी के मुताबिक, 12 सितंबर को जोशियाड़ा क्षेत्र के रहने वाले 52 साल के व्यक्ति को तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था। जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

जिला अस्पताल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें 20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जिले में अब तक 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है। मंगलवार को जिले में 40 संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। गौर करने वाली बात ये है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *