Pauri Garhwalउत्तराखंड

श्रीनगर में 24 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप!

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर गढ़वाल में शनिवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं।

अकले स्वीत गांव में 11 कोरोना के मरीज मिले हैं। ऐसे में इस गांव को प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे पहले श्रीनगर गढ़वाल में शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई थी। ये महिला कोरोना से पीड़ित थी। खबरों के मुताबिक, महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। श्रीनगर कोविड केयर सेंटर में ये 16वीं मौत है।

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सबद्ध बेस अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत अब तक 16 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, 13 पैरामेडिकल कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, प्रशासन भी जिले में काफी सख्ती बरत रहा है ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *