Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: इनामी फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों पर की 23 साल नौकरी, आखिरकार खुल गई पोल

उधम सिंह नगर पुलिस ने एक इनामी फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रदेश के शिक्षा महकमे में 23 साल सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी की और जब पता चला तो वो फरार हो गया।

आरोपी पर पुलिस ने 2500 रुपये का नाम घोषित किया गया था। पुलिस मुताबिक, आरोपी फर्जी शिक्षक समर पाल पुत्र जबर सिंह निवासी मकदुमपुर पीला कुंड की मढैया, थाना नौगांवा, अमरोहा, जेपी नगर को जसपुर स्थित अफजलगढ़ बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि उसने फर्जी प्रमाण पत्रों के बल पर शिक्षा महकमे में 23 साल सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी की और दस्तावेजों में अपना फर्जी पता दर्ज करवाया हुआ था। सितारगंज की उप शिक्षा अधिकारी की ओर से आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में 24 मई 2020 को धारा 420, 467 और 471 के तहत अभियोग पंजीकृत करवाया था। आरोपी इस मामले में पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *