Pauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी: जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, वन विभाग से लगाई मदद की गुहार

पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक में जंगली सूअरों का लगातार आतंक देखने को मिल रहा है। जंगली सूर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

रिखणीखाल ब्लॉक के चौड, तोक, कर्तिया, बिरोबाड़ी, जवाडियूंरौल, दियोड, खर्क, भैंसियारौ, खेड़ा गांव कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पास हैं। ऐसे में शाम ढलते ही जंगली सूअर खेतों में खड़ी धान, मंडुवा, उड़द, गहथ, झंगोरा की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने जंगल के आसपास वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि जंगली सूअरों का आतंक कम हो।

वहीं, कलागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने कहा कि जिन इलाकों से जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव आए हैं, उन प्रस्ताव पर उनके द्वारा एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन से मिलते ही उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि जो भी ग्रामीण वन विभाग को फसल नुकसान के बारे में जानकारी देगा उसकी रिपोर्ट बनाकर उसे मुआवजा हम देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *