Wimbledon 2019: नोवाक जोकोविच पांचवी बार बने चैम्पियन
Wimbledon 2019 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने आठ बार के चौंपियन रोजर फेडरर को हरा दिया है।
जोकोविच ने फेडरर को 5 सेटों तक चले मुकाबले में हराया। दोनों के बीच मुकाबला करीब 4 घंटे 57 मिनट तक चला। जिसमें अकेले पांचवां सेट ही करीब दो घंटे का था। जोकोविच ने पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद दूसरा सेट 1-6 से गंवाया। इसके बाद तीसरा सेट 7-6 से फिर से जीता, लेकिन चौथा सेट फिर 4-6 से हार गए। पांचवे और आखिरी सेट में मैच टाइब्रेकर में पहुंचा और इसमें उन्होंने फेडरर को 13-12 (7-6) से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही 32 साल के जोकोविच ने अपने नाम 16वां ग्रैंड स्लैम कर लिया है। जबकि यह जोकोविच का पांचवां विम्बलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही उन्होंने स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के 5 विंबलडन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच 16 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें 10 मुकाबले में जोकोविच को जीत मिली। जबकि फेडरर मैच में फतह हासिल की।
नोवाक जोकोविच ने भले ही इस बार विंबलडन में रोजर फेडरर को हरा दिया है, लेकिन विश्व में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में 20 टाइटल के साथ फेडरर टॉप पर हैं। रोजर फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। जबकि सर्बिया के टेनिस स्टार जोकोविच ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन जीता है।