Newsअंतरराष्ट्रीय

कश्मीर तो गया PoK भी भारत का होने वाला है, पाकिस्तान में शोर, अपने ही देश में निशाने पर पीएम इमरान

कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को साथ नहीं मिल रहा है। उलटे वो अपने देश में ही निशाने पर आ गए हैं।

पाकिस्तान को अब ये डर सता रहा है कि कहीं पीओके भी उनके कब्जे से न निकल जाए। जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान आफत में आ गई है। आपने ही देश में इमरान निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने पीएम इमरान पर बड़ा हमला बोला है। पाकिस्तान में मीडिया से बात करते हुए इमरान खान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भारत को धमकी देते थे कि उनसे कश्मीर छीन लेंगे, लेकिन इमरान खान की सरकार में हालात ऐसे बन गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाना मुश्लिकल दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद पीओके की राजधानी है।

बिलावल भुट्टो इमरान खान और पाकिस्तान की फौज पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान की सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। उन्होंने कहा कि पहले कोई भी हुकूमत इतनी विफल नहीं हुई, जितनी की इमरान खान की सरकार हुई है। भुट्टो ने कहा कि इमरान खान की सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दी, उसे देश ने सहन कर लिया। भुट्टों ने कहा कि इमरान सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया।

गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी है। कहा जाता है कि मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान ने नाम का प्रधानमंत्री बैठा रखा है। पीओके का पीएम पाकिस्तान के हुक्मरानों और सेना के जनरलों के आदेश पर ही काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *