India NewsNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर हुआ बड़ा हादसा, केदारनाथ में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सवार थे 6 यात्री

उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस बार एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में क्रैश हुआ है।

खबरों को मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर 6 यात्रियों को लेकर लैंड कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पिछले दो महीने के भीतर यह तीसरा हेलीकॉप्टर है जो उत्तराखंड क्रैश हुआ है। इससे पहले उत्तरकाशी के मोरी तहसील में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। बादल फटने के बाद इलाके में भारी तबाही मची थी। इसके बाद बड़े स्तर पर इलाके में राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर सेब की पेटियों को सड़क तक पहुंचाने वाली ट्रॉली की तार में उलझ कर क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में भीषण आग लग गई थी। हेलीकॉप्ट में सवार पैयलट समेत तीन लोग की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *