महाराष्ट्र में कई शहरों में बारिश से भारी तबाही, तस्वीरों में देखिए कैसे सैलाब सब कुछ अपने साथ बहा ले गया
महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार हो रही बारिश की वजह से भयंकर बाढ़ आ गई है। पुणे और जलगांव में बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है। पुणे में बारिश की वजह से इमारत गिर गई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
जलगांव में आसमानी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। बारिश की वजह से पुणे में काफी बर्बादी हुई है। कई इलाके में पानी में डूब गए हैं। जहां-तहां गाड़ियां पलट गई हैं। एक के ऊपर दूसरी गाड़ियां चढ़ गई हें। कई इलाके में तो बाढ़ में कार तक ही बह गई है। बारामती में नारदा डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ने जाने के चलते 28 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं। कई शहरों में तो बिजली आपूर्ति को ही पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।