Newsअंतरराष्ट्रीय

भिखारिन के अकाउंट में थे इतने रुपये कि पैसे निकालते ही बैंक की पूरी नकदी ही खत्म हो गई

राह चलते जब किसी जगह पर आप किसी को भीख मांगते देखते हैं तो आपके मन में यही ख्याल आता है कि इसके पास शायद खाने तक को पैसे नहीं है।

लिहाजा आप उसकी अपनी क्षमता के हिसाब से मदद कर देते हैं। ज्यादातर लोग पैसे देते हैं। जबकि कुछ लोग खाने-पीने का सामान देते हैं। होता भी यही है कि इंसान भीख तभी मांगते है जब उसके पास कमाई का कोई जरिया ही नहीं हो। हालांकि कई ऐसे भी भिखारी हैं जो आपसे भी कहीं ज्यादा पैसे वाले हैं। ऐसी ही एक भिखारिन है वफा मोहम्मद। वफा मोहम्मद लेबनान की रहने वाली हैं और वो करोड़पति हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब वो अपने पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराने के लिए बैंक पहुंची थी। उसेके पैसे निकालते ही बैंक में नकदी खत्म हो गई।

दरअसल वफा मोहम्मद के खाते में कुल 6.37 करोड़ रुपये जमा थे। सोशल मीडिया पर भिखारिन का एक चेक वायरल हो रहा है। ये चेक इसी साल 30 सितंबर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वफा मोहम्मद सीदोन शहर में एक प्रसिद्ध अस्पताल के सामने 10 सालों से भीख मांग रही है। उसका कहना है कि उसने भीख मांग कर ही इतने रुपये जमा किए हैं।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, अस्पताल की एक नर्स ने बताया कि महिला अस्पताल के गेट के पास बैठकर भीख मांगती है। लोग महिला को भिखारी के तौर पर ही जानते हैं। आपको बता दें कि कई देशों में भीख मांगना अपराध है। बावजूद उसके बड़ी तादाद में लोग भीख मांगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *