उत्तराखंड में ठंड के ‘थर्ड डिग्री’ का अलर्ट, इन चार जिलों में बर्फबारी की आशंका
उत्तर भारत के ठंड की शुरुआत हो चुकी है। पहाड़ी इलाकों में जहां मौसम काफी सर्द है, वहीं मैदानी इलाकों में अभी सिर्फ इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों को सुबह और शाम में गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हो रही है।
आने वाले दिनों में पहाड़ी और मैदानी दोनों जगहों पर ठंड के बढ़ने के आसार हैं। उत्तराखंड में तो इस हफ्ते से मौसम बदल सरकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 नवंबर को राजधानी देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि पहाड़ी जिलों में 26 नवंबर को भारी बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बर्फबारी की आशंका है। वहीं 26 और 27 नवंबर को देहरादून में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इस हफ्ते लोगों को कोहरे का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। बारिश और बर्फबारी की वजह से पूरे प्रदेश में ठंड में इजाफा हो सकता है। आज भी कई शहरों में बादल छाए रहने के आसार हैं। कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 28 नवंबर को भी 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट भी आ सकती है।