NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: यवती ने युवक पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। इस संबंध में युवती ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाय है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप है कि 20 दिसंबर, 2019 को युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया। युवती का ये भी आरोप है कि युवक ने उसे जान से मानरे की धमकी भी दी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पिथौरागढ़ था केंद्र

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, युवती के साथ युवक शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। अब वो शादी करने के लिए तैयार नहीं है। युवती का कहना है कि युवक के इस व्यवाहर से वह बेहद दुखी है। उसने मांग है कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *