NewsPithoragarhउत्तराखंड

उत्तराखंड: गहरी खाई में कार गिरने से SSB जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत, चार दिन बाद मिली लाश

उत्तराखंड के पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर सतगढ़ के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एसएसबी जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

एसएसबी जावन और उसके साथ दूसरा शख्स 5 फरवरी से लापता थे। कार के खाई में गिर जाने से दोनों का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन की वजह से लापता होने के चौथे दिन दोनों के शवों को खाई से बरामद किया गया।

बलुवाकोट का रहने वाला एसएसबी जवान संतोष कुमार और महेंद्र कुमार 5 फरवरी को कार से पिथौरागढ़ आए थे। पिथौरागढ़ से लौटने के बाद शाम साढ़े पांच बजे तक वे परिजनों के संपर्क में थे। शाम 7 बजे जब परिजनों ने दोबारा इनका फोन मलिया तो दोनों से संपर्क नहीं हो सका। 6 जनवरी को एसएसबी जवान संतोष कुमार के भाई राजेश कुमार ने बलुवाकोट थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। पिथौरागढ़ से कनालीछीना की ओर सड़क किनारे सर्च अभियान चलाया गया।

पुलिस को टीम जैसे ही सतगढ़ के पास एक जगह पर सड़क किनारे टायर के निशान मिले तो उसने खाई में उतरकर देखा। इस दौरान संतोष का शव खाई में दिखाई दिया। इसके बाद और नीचे उतरने पर कार खाई में पड़ी मिली। महेंद्र कुमार का शव कार के अंदर था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों क सौंप दिया। दो लोगों की मौत से इलाके में मताम पसर गया है। एसएसबी जवान संतोष कुमार के दो बच्चे हैं, जबकि महेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *