उत्तराखंड: कोरोना महामारी के बीच इस जिले में निकली नौकरी, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हए अभ्यर्थियों ने कुछ इस तरह दिया इंटरव्यू
कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से एक तरफ जहां बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां गई हैं। वहीं कई संस्थानों ने कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया है।
लेकिन इस बीच अल्मोड़ा में बेरोजगारों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिले के सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और दूसरी तकनीकि स्टाफ के लिए 100 से ज्यादा भर्तियां निकली। जिसमें इंटरव्यू के लिए बड़ी तादाद में अलग-अलग जिलों से नौकरी के लिए इच्छुक लोग पहुंचे। ज्यादातर साक्षात्कार देने के लिए लोग हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, हरिद्वार से यहां पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज में ये नौकरियां 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं।
यहां इंटव्यू देने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा। प्रशासन की तरफ से यहां पहुंचे सभी लोगों की पहले स्क्रीनिंग की गई, ताकि इसकी जांच की जा सके कि कहीं किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं है। इसके बाद उसे इंटरव्यू देने की इजाजत मिली। आपको बता दें कि कोरना में अस्पतालों में बड़ी तादाद में मेडिकल स्टाफ की जरूरत है। उसी को पूरा करने के लिए यहां पर वैकेंसी निकाली गई है मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने न्यूज नुक्कड़ को बताया कि 100 के लगभग इन पदों के लिए करीब 300 लोगों ने आवेदन किया है। इन भर्तियों का पूरा कराने का जिम्मा मेडिकल कालेज प्रशासन का है।
अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट