NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

कोरोना: उत्तराखंड के अब इस शहर में 3 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

उत्तराखंड के जिन इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उन इलाकों में सरकार सख्ती बरत रही है, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि काशीपुर के बाद अब सरकार ने बाजपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। बाजपुर में तीन दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। आज रात 12 बजे से बाजपुर में लॉकडाउन शुरू होगा और अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। बाजपुर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आपात सेवाएं जारी रहेंगी। आवश्यक सामग्री की दुकानें ही खुली रहेंगी। 

ऊधमसिंह नगर जिले में रविवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए थे। खबरों के मुताबिक, बाजपुर में मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसडीएम एपी वाजपेयी ने स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के आवास के चिन्हित क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इस इलाके में 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं आसपास के इलाके बफर जोन घोषित किए गए हैं। इलाके में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *